कुछ ज़रूरी बातें अभिभावकों से(जिनके बच्चे बोर्ड एग्जाम दे रहे)

ATIF AZEEZ
2 min readFeb 17, 2020

सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम शुरू हो चुका है, कुछ ही दिनों में यूपी बोर्ड, दूसरे राज्य बोर्ड इत्यादि के भी एग्जाम शुरू होने वाले हैं।

यह वो वक़्त है जब हमें और आपको अपने भाई/बहन, बच्चे/बच्चियों इत्यादि के साथ न सिर्फ वक्त बिताना चाहिए बल्कि उनकी एग्जाम की तैयारियों में उनका पूरा साथ देना चाहिए और हर मुमकिन कोशिश से यह सुनिश्चित करें कि बच्चा स्ट्रेस न ले।

उन्हें समझाएं कि ठीक है अच्छे नम्बर आ गए तो अच्छी बात है लेकिन अगर कम नम्बर आ गए तब भी उसमें कुछ गलत/बुरा नहीं है। आपकी किसी भी काबलियत को यह नम्बर नहीं बता सकते क्योंकि इस दुनिया में अभी कोई ऐसी मार्कशीट नहीं बनी है जो आपकी काब्लियत को बता सके।

एग्जाम आते जाते रहेंगे अगर कोई चीज़ ज़रूरी है तो वो यह कि आपने क्या सीखा क्या पाया क्या समझा।

यह ज़िन्दगी पूरी एग्जाम से भरी पड़ी है आपको हर कदम पर इस एग्जाम से गुजरना पड़ेगा आप कई बार गिरोगे कई बार लड़खड़ाओगे लेकिन अंत में आपको कामयाब ही होना है। आपको क्या बनना है आपको क्या चाहिए उसके लिए आप तैयार रहिए। एग्जाम अच्छे जाएं या खराब इससे तनिक भी हमें (पैरेंट्स) फर्क नहीं पड़ता, फर्क पड़ता है तो आपकी खुशी और आपकी तकलीफ से।

प्लीज़ प्लीज़ आप बच्चों के साथ वक्त गुजारिए, उन्हें समझिए उन्हें समझाईये, उन पर किसी तरह का दबाव न बनने दीजिए न ही बनाइए। आप सुनिश्चित करिए कि बच्चे सही वक़्त पर पूरी नींद पूरी करें, उनके खाने व सेहत का ख्याल रखिए। पढ़ने के साथ साथ उनसे हंसी मज़ाक करिए, उन्हें खेलने के लिए कहिए/खेलने की इजाज़त दीजिए। आपका उनके साथ होना, उनसे बात करना बहुत असर करता है इसे समझिए और इस शोर शराबे की दुनिया में उनके साथ वक्त गुजारिए यह समय बहुत कठिन होता है इन बच्चों के लिए, प्लीज़ इस वक़्त में उनके साथ रहिए!

Disclaimer: Please clap and share with others and don’t forget to give your feedback.

--

--

ATIF AZEEZ

print(“Web Developer, Blogger, Content Developer, Educator, Founder @ Azeez Batein”)